पटना, अक्टूबर 12 -- पूर्व मंत्री और लालू यादव के बड़े सुपुत्र तेज प्रताप यादव लालू परिवार से दूरी बनानी शुरू कर दी है। पार्टी और परिवार से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप परिवार से नाराज बताए जा रहे हैं। अब उन्होंने सोशल मीडिया एक्स से अपने छोटे भाई नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को अनफॉलो कर दिया है। हालांकि, वे अभी भी माता-पिता लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के अलावा एक बहन राज लक्ष्मी यादव को एक्स पर फॉलो कर रहे हैं। दो अन्य में अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल और अभिनेता रितेश देशमुख को भी वे फॉलो कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार तेज प्रताप पहले अपनी अन्य बहनों सांसद मीसा भारती, हेमा यादव, रोहिणी आचार्य को भी फॉलो कर रहे थे। अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल के बैनर तले चुनावी मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे तेज प्रताप राघोपुर से अपने भाई तेजस्वी यादव के खि...