मुरादाबाद, अक्टूबर 1 -- यूपी में अगले साल पंचायत चुनाव होना है, पर पंचायतों में माहौल अभी से दिख रहा है। इस बीच शासन ने प्रदेश के सभी 75 जिलों को तोहफा दे दिया। ग्राम पंचायतों को पंद्रहवें वित्त आयोग की संस्तुति में अनटाइड ग्रांट की 15.48 अरब की पहली किश्त जारी कर दी है। इसका काफी फायदा ग्राम पंचायतों को मिलेगा। चुनावी सरगर्मियों के बीच पंद्रहवें वित्त आयोग की किश्त खर्चों के अलावा शेष रकम से विकास कार्यों के लिए खर्च होगी। इससे ग्राम पंचायत में निवास करने वालों को भी फायदा मिलेगा। प्रदेश शासन से संयुक्त सचिव जय प्रकाश पांडे ने निदेशक पंचायतीराज को इस धनराशि के आवंटन का पत्र भेज दिया है। जिसमें जिलावार आवंटित धनराशि का ब्योरा दिया गया है। यूपी में सबसे ज्यादा धनराशि इस मद में प्रयागराज जिले को 42.72 करोड़ मिले। वहीं आजमगढ़ को 41 व सीतापुर...