पटना, फरवरी 27 -- बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हुआ है। मंगलवार को 7 नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद बुधवार को उन्हें विभागों का बंटवारा किया गया। इस दौरान राज्य सरकार ने कई मंत्रियों के विभागों को बदला है। सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, संतोष सुमन जैसे प्रमुख मंत्रियों से कुछ विभाग छीनकर दूसरे मंत्रियों को दे दिए गए हैं। वहीं, कुछ का पोर्टफोलियो इधर-उधर किया गया है। इस फेरबदल को आगामी विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश सरकार के मेक-ओवर के रूप में देखा जा रहा है। हाल ही में निवेशक सम्मेलन से बिहार में रिकॉर्ड निवेश लाने वाले मंत्री नीतीश मिश्रा को उद्योग विभाग में बरकरार रखा गया है। हालांकि, उनसे पर्यटन विभाग लेकर नए मंत्री राजू सिंह को दे दिया गया है। इसी तरह, नगर विकास विभाग में अच्छा काम कर रहे नितिन नवीन को अब ...