मेरठ, जुलाई 18 -- चौधरी चरण सिंह विवि से जुड़े मेरठ मंडल के एडेड कॉलेजों में शिक्षक राजनीति के प्रमुख संगठन मेरठ यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (मूटा) के दो गुट एक हो गए हैं। अभी तक विवि में दो मूटा शिक्षकों का प्रतिनिधित्व कर रही थी। मूटा पंजीकृत और मूटा निर्वाचित नाम से दो अलग-अलग संगठन होने का असर शिक्षकों पर पड़ा। हाल में दोनों संगठनों ने अपने अलग-अलग चुनाव घोषित किए थे, लेकिन ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ यूनिवर्सिटी-कॉलेज टीचर ऑर्गेनाइजेशन (एआईफुक्टो) और उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी-कॉलेज टीचर एसोसिएशन (फुपुक्टा) ने पहल करते हुए मूटा के दोनों गुटों का एक करा दिया। इसके बाद दोनों मूटा गुटों ने एक होने की घोषणा करते हुए एक होकर चुनाव लड़ने की घोषणा की। जल्द मूटा चुनाव तिथियों की घोषणा करेगी। चुनाव मेरठ कॉलेज में होगा। मूटा निर्वाचित से सेक्रेटरी डॉ.र...