लखीसराय, नवम्बर 3 -- कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने सोमवार को लखीसराय और सहरसा में जनसभाएं कीं और सत्ता पक्ष पर हमलावर रहीं। लखीसराय के नया बाजार स्थित केआरके मैदान में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 20 साल तक तक सत्ता में रहने के बाद भी नीतीश सरकार ने बिहार के विकास के लिए कुछ नहीं किया। चुनाव के ठीक एक सप्ताह पहले जीविका दीदियों को 10-10 हजार रुपए देना एक राजनीतिक घूस है। बावजूद इसके इस भ्रष्टाचार पर कोई आवाज नहीं उठा रहा। प्रियंका ने सभा में उपस्थित महिलाओं से कहा कि आप लोग ये पैसे रख लें, लेकिन वोट सोच-समझकर दें। प्रियंका गांधी ने सहरसा के सोनवर्षा विधानसभा क्षेत्र के सर हरिवल्लभ उच्च विद्यालय मैदान में आयोजित चुनावी सभा में कहा कि देश जिस राज्य में कांग्रेस व महागठबंधन की सरकार है, वहां की जनता खुशह...