हिन्दुस्तान ब्यूरो, सितम्बर 20 -- बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती में अदाणी ग्रुप को थर्मल पावर प्लांट के लिए जमीन देने के मामले में सियासी पारा गरम है। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने शनिवार को कहा कि अदाणी समूह को पीरपैंती में जमीन देने से बिहार को 5000 करोड़ रुपये सालाना नुकसान होगा। उन्होंने कहा कि मात्र 1 रुपये सालाना की दर से 1000 एकड़ जमीन 30 साल के लिए अदाणी ग्रुप को दी गई है और 6 रुपये प्रति यूनिट की दर से 2500 मेगावाट बिजली खरीदने का करार कर लिया गया है। प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया कि इससे ज्यादा भ्रष्टाचार और नियमों का उल्लंघन कुछ नहीं हो सकता। प्रशांत शनिवार को पटना में ऑल इंडिया पीपुल्स फोरम के बैनर तले आंबेडकर भवन में आयोजित प्रेस वार्ता और नागरिक संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रशांत भूषण ने आरोप लगाया...