प्रयागराज, अगस्त 30 -- प्रयागराज। 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में लगी भाजपा उससे पहले होने वाले स्नातक एमएलसी और जिला पंचायत चुनाव व मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर गंभीर है। शुक्रवार को सिविल लाइन स्थित भाजपा कार्यालय में महानगर कार्यकारिणी, मंडल अध्यक्षों, प्रभारियों, प्रकोष्ठों व मोर्चों की बैठक में महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि 2027 की तैयारी को लेकर मतदाता सूची पुनरीक्षण में बीएलओ और बीएलए के बीच समन्वय पर मंडल अध्यक्ष विशेष निगाह रखें। शक्ति केंद्र स्तर पर बूथ अध्यक्षों की बैठक करके मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में तेजी लाएं। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। दो से 12 अक्टूबर तक बस्ती संपर्क अभियान, विजय दशमी के दिन शस्त्र पूजन एवं पथ संचलन, 12 अक्टूबर से गृह स...