पटना, जून 20 -- आगामी चुनाव से पहले बिहार विधानसभा के आखिरी सत्र की तारीखों का ऐलान हो गया है। बिहार विधानमंडल का मॉनसून सत्र 21 से 25 जुलाई तक चलेगा। सत्र की कार्यवाही 5 दिन की होगी। शुक्रवार को विधानसभा की प्रभारी सचिव ख्याति सिंह ने इसका आह्वान पत्र जारी किया। विधानसभा और विधानपरिषद सचिवालय ने सत्र को लेकर विस्तृत कार्यक्रम भी जारी किया है। विधानसभा और विधानपरिषद में 21 जुलाई को पहले दिन वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। इसके बाद 22 और 23 जुलाई को विधानसभा में राजकीय विधेयक पेश होंगे। साथ ही अन्य राजकीय कार्य किए जाएंगे। 24 जुलाई को वित्तीय वर्ष 2025-26 की प्रथम अनुपूरक व्यय विवरणी पर चर्चा होगी। साथ ही सरकार का उत्तर होगा और इससे संबंधित विनियोग विधेयक पेश किया जाएगा। 25 जुलाई को गैर सरकारी संकल्प पेश होंगे। यह...