हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 26 -- स्वास्थ्य विभाग में 17092 नए पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया आरंभ हो गई है। इन पदों पर नियुक्ति का विज्ञापन जारी हो गया है। बहाली बिहार तकनीकी सेवा आयोग ( बीटीएससी ) एवं राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से की जाएगी। राज्य स्वास्थ्य समिति के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत बहाली होगी। जबकि, तकनीकी सेवा आयोग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग में स्थायी नियुक्ति की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 17 हजार नये पदों पर बहाली प्रक्रिया शुरू होने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन बहालियों में लिखित प्रतियोगी परीक्षा एवं कार्यानुभव के आधार पर अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। परिचारिका श्रेणी (ग्रेड ए नर्स, जीएनएम) की 11,389 रिक्त पदों पर बहाली के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है। वहीं...