पटना, जून 7 -- बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने एक और आयोग का गठन कर दिया है। राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार बनाए गए हैं। वहीं इस बार उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम का भी खाता खुला है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अंगल कुमार कुशवाहा को आयोग का सदस्य बनाया गया है। इसके अलावा भभुआ से चुनाव लड़ चुकीं रिंकी रानी पांडेय, भाजपा के मनोज कुमार उर्फ मनोज नेता भी सदस्य नियुक्त किए गए हैं। इस मामले पर आरएलएम चीफ उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश सरकार का आभार जताया है। सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट करते हुए उन्होने लिखा कि राज्य सरकार द्वारा बिहार राज्य खाद्य आयोग का गठन हुआ है। इसमें हमारी पार्टी के वरिष्ठ नेता और लम्बे काल से हर क्षण मेरे संघर्ष के सबसे निकट के साथी अंगद कुशवाहा को सदस्य मनोनीत किया गया है। अंगद कुशवाहा और अन्य सदस्यों को बहुत बहुत ...