गया, अक्टूबर 12 -- विधानसभा चुनाव को लेकर परैया पुलिस ने सघन छापेमारी अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। थाना क्षेत्र के पहरा गांव से पुलिस ने देसी कट्टा और नकली पिस्टल के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों की पहचान विकाश कुमार पिता रामचंद्र चौधरी और धनंजय कुमार उर्फ रवि कुमार पिता अरविंद चौधरी, दोनों निवासी पहरा गांव के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध हथियार लेकर गांव में घूम रहे हैं। सूचना के आधार पर एएसआई लीलाधर यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित कर छापेमारी की गई, जहां दोनों को हथियार सहित पकड़ा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र में लगातार सघन अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी तरह की आपराधिक गतिविधि पर रोक लगाई जा सके। पुलिस दोनों से पूछताछ...