हरदोई, नवम्बर 13 -- जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायतों को मिला 56 करोड़ से अधिक का बजट हरदोई, संवाददाता। आगामी पंचायत चुनावों से पहले योगी सरकार ने पंचायतों के विकास कार्यों को रफ्तार देने के लिए खजाना खोल दिया है। जनपद में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायतों और ग्राम पंचायतों को कुल 56 करोड़ 33 लाख रुपये का बजट आवंटित किया गया है। इस राशि से गांवों में सड़क, नाली, पेयजल, रोशनी और स्वच्छता जैसी बुनियादी सुविधाओं में व्यापक सुधार होगा। जिला पंचायत हरदोई को आठ करोड़ 42 लाख 29 हजार 450 रुपये, जनपद की 19 क्षेत्र पंचायतों को आठ करोड़ 46 लाख 11 हजार 184 रुपये और 1293 ग्राम पंचायतों को 39 करोड़ 49 लाख 39 हजार 935 रुपये की धनराशि जारी की गई है। पंचायत विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, यह फंड ग्रामीण क्षेत्रों के सर्वांगीण विकास के लिए केंद्र व राज्य सरकार की...