अररिया, नवम्बर 11 -- दोहरी नागरिकता वालों की बढ़ी मुश्किलें, खुली सीमा पर कड़ी निगरानी फारबिसगंज, निज संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे व अंतिम चरण के मतदान को लेकर सीमावर्ती अररिया जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। नेपाल से सटे करीब 70 किलोमीटर लंबे सीमा क्षेत्र में न केवल भारतीय सुरक्षा बल (एसएसबी) बल्कि नेपाल की सुरक्षा एजेंसियों ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। चुनाव के मद्देनज़र जोगबनी बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है, वहीं खुली यानी पोरस बॉर्डर वाले इलाकों - कुशमाहा, भेड़ियारी, फुलकाहा, घूरना, बसमतिया आदि - में भी अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। यहां तक कि झाड़ियों और पगडंडियों से होकर आने-जाने वाले रास्तों पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। अधिकारियों के अनुसार, चुनाव आयोग और जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशों क...