नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- नेपाल में मार्च 2026 में चुनाव होना है। इससे पहले सियासी जोड़-तोड़ शुरू हो गया है। इस बीच सीपीएन-माओवादी सेंटर समेत 9 राजनीतिक दलों का विलय बुधवार को 'नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी' के गठन के लिए निर्धारित है। पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल 'प्रचंड' के नेतृत्व वाली सीपीएन-माओवादी सेंटर ने मंगलवार को महाधिवेशन आयोजन समिति की अंतिम बैठक आयोजित की। इस बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के उपाध्यक्ष नारायणकाजी श्रेष्ठ ने कहा कि जेन-जी आंदोलन का विरोध प्रदर्शन दलगत एकता को मजबूत करने का माध्यम बन गया है। श्रेष्ठ ने जोर देकर कहा कि सुशासन, राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक समृद्धि हमारा प्रमुख एजेंडा है, जो जेन-जी (क्रांति) के उद्देश्यों से भी जुड़ा हुआ है। हम उनकी मांगों का समर्थन करते हुए और भविष्य की चुनौतियों का आकलन कर आगे बढ़ रह...