भागलपुर, अगस्त 26 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नगालैंड व जम्मू-कश्मीर से जारी आर्म्स लाइसेंस जब्त होंगे। इसको लेकर गृह विभाग ने तैयारी शुरू की है। गृह विभाग ने बिहार के सभी जिला दंडाधिकारियों से इन दोनों राज्यों से जारी अनुज्ञप्तिधारियों का ब्योरा मांगा है। दरअसल, ऐसे लाइसेंस धारकों का ब्योरा विभाग के पास उपलब्ध पंजियों और पोर्टल पर दर्ज नहीं है। विभाग ने तमाम जिलों में संचालित शस्त्र दुकानों की भी रिपोर्ट देने को कहा है। विभाग को शक है कि चुनाव में अवैध तरीके से ऐसे शस्त्र और कारतूसों का दुरुपयोग किया जा सकता है। शस्त्र दुकानों की रिपोर्ट मांगने का एक मकसद चुनाव के दौरान हिंसक अपराध पर रोक लगाना भी है। आर्म्स मजिस्ट्रेट मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आर्म...