मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 22 -- आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में 5.57 करोड़ रुपये की शराब जब्त की गई है। लगातार शराब को लेकर पुलिस और उत्पाद विभाग की टीम छापेमारी अभियान चला रही है। ऐसे स्थल जहां पर पूर्व में शराब निर्माण या भंडारण की खेप पकड़ी गई, वहां पर दो-दो बार छापेमारी की गई है। इसके अलावा शराब को लेकर चौकीदारों को भी अलर्ट कराया गया है। शराब धंधे के दागियों पर लगातार दबिश डाली जा रही है। पुलिस और जिला प्रशासन की ओर से 35 जगहों पर चेक पोस्ट पर सभी वाहनों की विशेष जांच की जा रही है। कई जगह स्कैनर से भी जांच की जा रही है। डॉग स्क्वायड को भी छापेमारी में शामिल किया जा रहा है। जिला प्रशासन के अनुसार चेकपोस्टों एवं कई अन्य जगहों से अब तक कुल 557.92 लाख रुपये की शराब और मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं। जब्त शराब के मूल्य का आकलन सरकारी कीमत के...