पटना, जून 1 -- बिहार की नीतीश सरकार ने एक के बाद एक कई आयोग गठित कर चुनावी दांव खेल दिया है। जिसमें सर्वण, महादलित, एससी और मछुआरा आयोग तक शामिल है। लेकिन बिहार अनुसूचित जाति आयोग में अध्यक्ष के रूप में मृणाल पासवान और उपाध्यक्ष के पद पर देवेंद्र मांझी को नियुक्त किया है। मृणाल पासवान लोजपा (आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान के जीजा हैं तो उपाध्यक्ष देवेंद्र मांझी हम संरक्षक जीतनराम मांझी के दामाद हैं। जिसके बाद अब आरजेडी गर्म हो गई है। नीतीश सरकार के आयोगों के गठन पर राजद ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। जिसमें लिखा है कि चुनाव से पहले झुनझुना आयोग भी बनेगा। राजद के फेसबुक पेज लिखा कि लोजपा, हम, जेडीयू और भाजपा ने मिलकर जीजा-साला, ससुर-दामाद, बेटा-भतीजा आयोग का गठन किया! चुनाव से पहले झुनझुना आयोग भी बनाया। यह भी पढ़ें- बिहार एससी कमीशन में चिरा...