जहानाबाद, जुलाई 14 -- शांति भंग करने वाले 2110 लोगों लोगों पर 107 के तहत कार्रवाई सभी थानाध्यक्षों के माध्यम से शातिरों के खिलाफ कार्रवाई के लिए मांगा जा रहा प्रस्ताव अरवल, निज संवाददाता। जिले के दोनों विधानसभा में चुनाव शांतिपूर्ण एवं भय मुक्त माहौल संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने फूल प्रूफ तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव से पहले सभी थानाध्यक्षों के माध्यम से शातिरों के खिलाफ क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए) के तहत प्रस्ताव मंगाकर सीसीए की कार्रवाई तेजी से की जा रही है एवं शांति भंग करने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए 107 की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर इमानूल हक मैग्नू ने बताया कि जिले के सभी थानों के माध्यम से अपराधी चरित्र एवं विभिन्न केस के अभियुक्त को चिन्हित करते हुए वैसे लोगों पर सीसीए लगाने के लिए प्रस्ताव मंगाया गया था...