पटना, मई 21 -- बक्सर से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की नौकरी छोड़कर बिहार लौटे आनंद मिश्रा प्रशांत किशोर का साथ छोड़कर जन सुराज पार्टी से कहीं चल दिए हैं। कहां, इस पर अटकलें हैं। आनंद ने जन सुराज पार्टी के युवा अध्यक्ष का पद छोड़ दिया है। प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने उनकी जगह पर मुजफ्फरपुर के प्रोफेसर शांतनु को यूथ विंग का प्रेसिडेंट बनाया है। चर्चा है कि विधानसभा लड़ने के लिए आनंद फिर भाजपा की शरण में हैं, जिसके भरोसे वो आईपीएस की नौकरी छोड़कर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने आए थे। आनंद मिश्रा जन सुराज पार्टी की कोर कमिटी के सदस्य थे लेकिन कुछ दिनों से पार्टी के कार्यक्रमों और बैठकों में नहीं जा रहे थे। कोर कमिटी ने जब पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह को जन सुराज का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना तो वो उस बैठक और नाम की घोषणा...