गया, दिसम्बर 21 -- हर हाल में जिले का सामग्र विकास होगा। सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा की बुनियादी समस्याओं को दूर करना पहली प्राथमिकता है। चुनाव से पहले जो वादे किए थे वह करके दिखाएंगे। उक्त बातें सूबे के मंत्री संतोष कुमार सुमन ने रविवार को सेंट्रल बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के अभिनंदन समारोह में कहीं। उन्होंने शहर के केपी रोड स्थित चैंबर के कार्यालय में आयोजित समारोह में कहा कि इस क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को सदन में रखकर दूर करने का प्रयास करेंगे। समारोह में शामिल विधायक ज्योति मांझी व दीपा मांझी ने कहा कि सरकार विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित है। शुरुआत में मंत्री और विधायक का चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विपेंद्र अग्रवाल,संरक्षक डॉ.कौशलेंद्र प्रताप व जिलाध्यक्ष जदयू महानगर अध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने पुष्पगुच्छ व अंग वस्त्र देखकर सम्मानित किय...