पटना, जुलाई 1 -- बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन लगता है कि चुनाव से पहले एनडीए के दो बड़े दलित नेताओं के बीच घमासान की स्थिति बन गई है। दरअसल हाल ही में केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने नालंदा जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए खुद को दलितों का हितैषी बताया था। चिराग पासवान की इन बातों पर हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। एनडीए में शामिल 'हम' के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि चिराग पासवान में समझदारी की कमी है। दरअसल पटना में पत्रकारों ने जब जीतनराम मांझी से पूछा कि चिराग पासवान खुद को दलितों के सबसे बड़े हितैषी बता रहे हैं? यह भी पढ़ें- मुझे बिहार आने से रोकने की साजिश हो रही है; चिराग पासवान ने 2020 की याद भी दिलाई ...