दिसपुर, नवम्बर 18 -- भारत के निर्वाचन आयोग (ECI) ने असम में विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण (SIR) कराने की घोषणा की है। यह पुनरीक्षण वर्ष 2026 के चुनावों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है, और यह उस स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) से अलग होगा, जिसे आयोग फिलहाल 12 अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चला रहा है। असम के लिए यह अलग व्यवस्था इसलिए की गई है क्योंकि राज्य में नागरिकता से जुड़े संवेदनशील मुद्दे और सुप्रीम कोर्ट-निगरानी वाले नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिज़ंस (NRC) की प्रक्रिया जारी है।क्या कहा निर्वाचन आयोग ने? असम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) को भेजे गए पत्र में निर्वाचन आयोग के सचिव पवन दिवान ने लिखा कि आयोग ने निर्णय लिया है कि जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 21 के तहत, 1 जनवरी 2026 को पात्रता तिथि...