बागपत, जून 14 -- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 और नगर निकाय चुनाव 2023 में प्रत्याशी रहे सभी लोगों को जिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं कि यदि उनके चुनाव से संबंधित कोई मामला किसी न्यायालय में निपटा हुआ या लंबित है, तो उसकी जानकारी और संबंधित दस्तावेज 25 जून तक जिला निर्वाचन कार्यालय में जमा करें। एडीएम पंकज वर्मा ने बताया कि निर्धारित तिथि के बाद इन चुनावों में उपयोग हुए मतपत्र, प्रपत्र व अभिलेखों को राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार नष्ट कर दिया जाएगा। समय पर जानकारी न देने की स्थिति में बाद में कोई दावा या आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...