पटना, नवम्बर 16 -- भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव के दो महीने पहले नई योजना बनाकर पैसे बांटने पर रोक को लेकर नया कानून बनाना चाहिए। छह माह पहले तक कोई योजना की घोषणा नहीं हो। अगर ऐसा होता है तो उसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन माना जाए। भट्टाचार्य रविवार को हड़ताली मोड़ के समीप स्थित विधायक आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये बातें कही। उन्होंने कहा कि बिहार चुनाव के परिणाम को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से बातचीत हुई है। महागठबंधन स्तर पर बैठक कर हार के कारणों की समीक्षा होगी। उन्होंने बताया कि चुनाव में उतरे सभी उम्मीदवारों की आज बैठक हुई है। 18 से 24 नवंबर तक जीते-हारे सभी उम्मीदवार जनता के बीच रहकर सघन जनसंपर्क और जनसंवाद अभियान चलाएंगे। उन्होंने चुनाव परिणाम को पूरी तरह अप्रत्याशित बताया और ...