नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- शीतकालीन सत्र के सातवें दिन लोकसभा में चुनाव सुधारों पर जोरदार चर्चा चल रही है। विपक्ष के नेता राहुल गांधी इस डिबेट में बोल रहे थे। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत कपड़ों और खादी से की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आरएसएस सभी संस्थाओं पर कब्जा करना चाहता है। नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी को मारा। आज देश के सारे विश्वविद्यालयों के कुलपति आरएसएस के हैं। ये बातें जैसे ही राहुल गांधी ने कही, सत्ता पक्ष के सदस्यों में भारी हंगामा मच गया। सांसद कुर्सियां पीटने लगे, नारे लगाने लगे और विरोध जताने लगे। इसके बाद स्पीकर ओम बिरला ने राहुल गांधी से कहा कि आप चुनाव सुधार के विषय पर ही बोलिए, किसी संगठन का नाम न लें। स्पीकर के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू अपने सीट से खड़े हुए और राहुल गांधी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्हो...