ढाका, जनवरी 2 -- बांग्लादेश के हालात को लेकर शेख हसीना सरकार में संचार मंत्री रहे मोहम्मद अली अराफात का बयान आया है। उन्होंने कहा कि जुलाई 2024 में हुए प्रदर्शन के चलते हालात इस कदर खराब हुए हैं। उन्होंने कहा कि अतिवादी इस्लामी ताकतों ने शेख हसीना की निर्वाचित सरकार पर हमला बोला। अराफात ने यहां तक कहा कि चुनाव तो सिर्फ दिखावा है। वर्तमान सरकार सारी शक्तियां बीएनएपी और अन्य को सौंप देगी। गौरतलब है कि बीएनपी के नेता तारिक रहमान ब्रिटेन में निर्वासित जीवन बिताने के बाद वापस बांग्लादेश लौट आए हैं। उनकी मां और पूर्व प्रधानमंत्री रह चुकी खालिदा जिया का हाल ही में निधन हुआ है। 1971 के हमले का जिक्रशेख हसीना सरकार में मंत्री रहे अराफात ने कहा कि जब पाकिस्तान ने 1971 में हमला किया तो तमाम लोगों ने इस देश के लिए जान दी थी। पाकिस्तान समर्थित ताकतों ...