बगहा, अक्टूबर 30 -- बेतिया,हमारे संवाददाता। विधान सभा चुनाव की तैयारियों को गति देने के उद्देश्य से गुरुवार को उप विकास आयुक्त सुमित कुमार द्वारा विपिन हाई स्कूल स्थित सामग्री कोषांग का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने कोषांग में निर्वाचन सामग्री के संधारण, रख-रखाव एवं वितरण की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के क्रम में उप विकास आयुक्त ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्यों से जुड़ी सभी सामग्री जैसे मतपेटियाँ, स्टेशनरी, पोलिंग किट आदि की सही स्थिति एवं उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वस्तु को वर्गीकृत ढंग से रखा जाए ताकि वितरण के समय किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यों में गति एवं पारदर्शिता बनाए रखें तथा निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ...