प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 6 -- लालगंज। स्थानीय तहसील परिसर में मंगलवार को संयुक्त अधिवक्ता संघ के होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव समिति की बैठक हुई। बैठक में प्रत्याशियों को चुनाव आचार संहिता के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में बताया कि आठ मई को प्रत्याशियों का दक्षता भाषण होगा। नौ मई को मतदान और उसी दिन शाम तक परिणाम की घोषणा की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता चुनाव समिति के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र व संचालन महामंत्री विकास मिश्रा ने किया। इस मौके पर प्रवक्ता ज्ञान प्रकाश शुक्ल, राजेन्द्र मिश्र, वीरेन्द्र सिंह, कमलेश तिवारी, रामलगन यादव, संजय सिंह, घनश्याम सरोज आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...