मुजफ्फरपुर, नवम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लग्न शुरू होते ही कपड़ा बाजार में रौनक बढ़ने लगी है। रविवार को सूतापट्टी, सरैयागंज, अखाड़ाघाट, मोतीझील व हरिसभा चौक की विभिन्न दुकानों में ग्राहकों की भीड़ रही। सूतापट्टी के थोक विक्रेताओं के अनुसार लग्न में खुदरा के साथ-साथ थोक दुकानों में भी लोग आ रहे हैं। सूतापट्टी थोक वस्त्र विक्रेता ट्रस्ट के अध्यक्ष मोतीलाल छापड़िया ने बताया कि चुनाव संपन्न होते ही ग्राहकों की भीड़ बढ़ने लगी है। इसमें खुदरा ग्राहक के अलावा थोक ग्राहक भी पहुंच रहे हैं। 11 नवंबर को अंतिम चुनाव के बाद उत्तर बिहार के ग्राहक भी पहुंचेंगे। नवंबर-दिसंबर में लग्न के कारण कपड़ों के साथ-साथ गर्म कपड़ों की भी खरीदारी लोग कर रहे हैं। थोक विक्रेता रोशन बंका ने बताया कि नवंबर-दिसंबर के लग्न की खरीदारी के लिए जिले समेत आसप...