पूर्णिया, नवम्बर 15 -- भवानीपुर, एक संवाददाता।भवानीपुर प्रखंड मुख्यालय के बस स्टैंड के समीप लगनेवाले पंद्रह दिवसीय कार्तिक मेला में विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही रौनक लौट आई है। मेला में लगातार दर्शकों की भीड़ उमड़ने लगी है। दर्शकों के उमड़नेवाले भीड़ की वजह से मेला में काफी गहमागहमी बनने लगा है। मेला में सुरक्षा के मद्देनजर प्रशासनिक व्यवस्था भी प्रयाप्त रूप से भवानीपुर पुलिस के द्वारा किया गया है। पूर्णिया जिले के सबसे बड़े मेले में सुमार भवानीपुर का कार्तिक मेला अपने आप मे अनूठा मेला माना जाता है। हालांकि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लगनेवाले इस मेला की रौनक इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ फीकी जरूर बनी रही। परन्तु विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद इस अनूठे मेला की रौनक वापस लौट आई है। संध्या के समय मेला में काफी संख्या में दर्शक पहुंच रहे...