मुंगेर, नवम्बर 10 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि प्रथम चरण के विस चुनाव समाप्ति के बाद चौथे दिन भी प्रवासियों का दिल्ली, कोलकाता और मुम्बई जैसे महानगरों में काम पर लौटने का सिलसिला जारी रहा। रविवार को भी भारी संख्या में प्रवासी की भीड़ जमालपुर स्टेशन की प्लेटफार्म संख्या दो पर उमड़ती रही। भागलपुर आंनदविहार विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन ज्योंहि प्लेटफार्म पर रुकी, त्योंहि प्रवासी जनरल कोच और स्लीपर कोच में प्रवेश को लेकर मारामारी करने लगे। कोच के पायदान पर पहले ही यात्री खचाखच थी। उसपर जमालपुर के यात्रियों को कोच में प्रवेश करने में काफी पसीने बहाने पड़े। हालांकि इसबीच आरपीएफ पुलिस-जवानों व पदाधिकारियों ने सीटियां बजाकर तथा डंडा चलाकर पायदान को खाली कराया और कोच के अंदर किसी तरह यात्रियों को प्रवेश कराया गया। आरक्षित सीटों पर भी अनाधिकृत यात्रियों का...