जमशेदपुर, मई 3 -- गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची के निवर्तमान प्रधान सरदार निशान सिंह ने कहा कि चुनाव के लिए सीजीपीसी की ओर से मनोनीत संयोजक और सह संयोजक का सहयोग किया जाएगा। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि आमसभा के दौरान चुने गए संयोजक और सह संयोजक चुनाव संपन्न कराने के लिए सक्षम हैं। वे सीजीपीसी के निर्णय का भी सम्मान करते हैं। गौरतलब है कि बुधवार को सीजीपीसी कार्यालय में अध्यक्ष और महासचिवों की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें निर्णय लिया गया था कि पक्ष और विपक्ष की ओर से जारी पांच-पांच सदस्य सीजीपीसी द्वारा मनोनीत दो सदस्यों से संपर्क में रहेगी और बातों को रखेगी। मतदाता सूची 10 मई तक बनाने की बात की गई है। वोटर लिस्ट बनने के बाद 10 मई को साकची गुरुद्वारा साहिब के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित की जाएगी। त्रुटि निवारण के लिए आम संगत को 20 मई तक का समय द...