किशनगंज, अक्टूबर 13 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के दृष्टिगत आज सी-विजिल ऐप के प्रभावी उपयोग से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर, शिक्षक एवं लिपिक प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण का संचालन जिला आई.टी. प्रबंधक एवं जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को बताया गया कि सी-विजिल ऐप नागरिकों द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की त्वरित रिपोर्टिंग हेतु विकसित किया गया है, जिसके माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है। प्रशिक्षण में बताया गया कि शिकायत दर्ज होने के 5 मिनट के भीतर जिला नियंत्रण कक्ष (डीसीसी) द्वारा मामले को एफएसटी/एसएसटी टीम को आवंटित किया जाता है। इसके बाद एफएसटी/एसएसटी टीम अ...