सासाराम, जून 5 -- सासाराम, नगर संवाददाता। चुनाव संबंधी कार्य में कोताही को लेकर डीपीओ स्थापना के द्वारा 8 शिक्षकों को शो-कॉज किया गया है। सभी शिक्षक नोखा प्रखण्ड के हैं। जिन शिक्षकों से शो-कॉज किया गया है उसमें मध्य विद्यालय मुजराढ़ के अनिल कुमार गुप्ता, मध्य विद्यालय मठिया के फिरोज अंसारी, मध्य विद्यालय मुजराढ़ के अनिल कुमार, मध्य विद्यालय छतौना दीपक कुमार तिवारी, मध्य विद्यालय रघुनाथपुर के विकास कुमार, मध्य विद्यालय घोसिया के संजय सिंह, मध्य विद्यालय भवरंह के संतोष कुमार एवं उच्च विद्यालय नोखा के शिक्षक मुर्घ्वज सिंह शामिल हैं। इन सभी शिक्षकों को तीन दिन में शो-कॉज का जवाब देने को कहा गया है। तीन दिन में स्पष्टीकरण नहीं देने पर इनके विरूद्ध अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...