बांका, नवम्बर 13 -- बांका, वरीय संवाददाता। जिले में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद बुधवार की सुबह जिले के सभी प्रत्याशियों ने राहत की सांस ली। मतदान की गहमागहमी और लगातार प्रचार के तनाव के बाद अब प्रत्याशी अपने-अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ परिणाम की संभावनाओं का आकलन करने में जुट गए हैं। बांका विधानसभा के निवर्तमान विधायक सह भाजपा प्रत्याशी रामनारायण मंडल ने मंगलवार को मतदान संपन्न होने के बाद देर रात तक क्षेत्र की समीक्षा की। बताया गया कि उन्होंने हर पंचायत क्षेत्र के मतदान प्रतिशत और बूथवार वोटिंग पैटर्न का बारीकी से अध्ययन किया। देर रात विश्राम लेने के बाद बुधवार की सुबह वे सामान्य दिनचर्या में लौटे और परिवार के साथ कुछ समय बिताया। इसके बाद उन्होंने क्षेत्र में सक्रिय कार्यकर्ताओं से मुलाकात शुरू की। अपने आवास पर ...