भभुआ, नवम्बर 17 -- बोले किसान, बिना मुआवजा भुगतान किए नहीं होने देंगे निर्माण कार्य एक्सप्रेस-वे निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई है किसानों की जमीन (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। केन्द्र सरकार की अतिमहत्वपूर्ण भारत माला परियोजना से बनने वाली एक्सप्रेस-वे के लिए अधिग्रहित जमीन के मुआवजा की मांग को लेकर किसान गोलबंद होने लगे हैं। उनका कहना था कि सरकार मुआवजा देकर निर्माण कार्य शुरू कराए। वह बिना मुआवजा मिले निर्माण नहीं होने देंगे। किसान संघर्ष मोर्चा के जिलाध्यक्ष विमलेश पांडेय व सचिव अनिल सिंह का कहना है कि प्रशासन के निर्देश पर किसानों ने मुआवजा प्राप्त करने के लिए दो माह पूर्व कागजात जमा किया गया है। लेकिन, अधिकतर किसानों को मुआवजा नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि अगर प्रशासन द्वारा एक पखवारे में सभी किसानों का मुआवजा भुगतान नहीं किया गया ...