मुजफ्फरपुर, नवम्बर 7 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मतदान केन्द्र पर हाथों में बंदूक थामे मुस्तैदी से खड़ी महिला पुलिसकर्मी, वोट डलवाने को तत्पर मतदान अधिकारी के तौर पर महिलाकर्मी, मतदान केन्द्र पर चौकस व्यवस्था की निगरानी में लगीं महिला अधिकारी, बूथ पर पर्ची खोजने से लेकर नाम ढूंढने तक में लगीं महिलाकर्मी। बिहार विधानसभा चुनाव में बदलाव का यह नजारा जिले के अधिकांश केन्द्रों पर दिखा। मतदान में अपनी भागीदारी को लेकर चर्चा में रहनेवाली आधी आबादी इसबार चुनाव संपन्न कराने में भी आगे रही हैं। मतदानकर्मियों से लेकर पुलिसकर्मियों के रूप में महिलाओं की लगभग आधी हिस्सेदारी विधानसभा चुनाव में अधिकांश मतदान केन्द्रों पर दिखी। केवल पिंक बूथ और आदर्श केन्द्र ही नहीं, अधिकांश केन्द्रों पर मजबूती से बराबरी की इसबार इनकी जिम्मेवारी रही। इसमें जहां दो-त...