मधुबनी, अक्टूबर 10 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र में आये एसएसबी के जवानों को जीविका दीदियों ने स्वागत किया। इस अवसर पर एआरओ सह बीडीओ महेश्वर पंडित एवं अरेर के थानाध्यक्ष आनंद शंकर गौरव ने सभी जवानों को बूथों तक पहुंचने के रूट चार्ट एवं नजरी नक्शा से अवगत कराया। बीडीओ ने सभी जवानों को मिथिला की इस भूमि पर शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर यहां पहुंचने पर सभी का स्वागत किया। इन सभी जवानों को धकजरी के विद्यालय में ठहरने की व्यवस्था की गई है। स्कूल में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है ताकि जवानों को किसी तरह की कोई दिक्कतें नहीं हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...