मधुबनी, नवम्बर 17 -- फुलपरास,एक संवाददाता। अनुमंडल कार्यालय के अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में एसडीपीओ अमित कुमार ने सोमवार को सभी थानाध्यक्ष के साथ अपराध गोष्ठी करते हुए पुलिसिंग मोड में आने का निर्देश दिए हैं। क्राइम मीटिंग की शुरुआत करते हुए श्री कुमार ने सभी पुलिस पदाधिकारी को शांति पूर्ण रूप से चुनाव सम्पन्न कराने पर बधाई दिए। साथ ही उन्होंने नया कांड की समीक्षा करते हुए पुलिस का जो कार्य है क्राइम कंट्रोल करने,पेंडिंग वारंट में शीघ्र गिरफ्तारी करने, समय से कांडों का निष्पादन करने, नियमित वाहन चेकिंग करने, रात्रि दिवा गश्ती में तेजी लाने, अवैध रूप से शराब कारोबारियों पर कड़ी नजर बनाने और अपराध पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिए। अपराध गोष्ठी में सर्किल इंस्पेक्टर राज कपूर कुशवाहा, फुलपरास थाना प्रवेक्षीय पदाधिकारी पुनि शैलेन्द्र कुमार, थान...