नई दिल्ली, अगस्त 25 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता सूची के बारे में सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए गलत सूचना फैलाने के आरोप में दर्ज मुकदमों में चुनाव विश्लेषक संजय कुमार की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। शीर्ष अदालत ने सीएसडीएस में लोकनीति के सह-निदेशक कुमार की ओर से दाखिल याचिका पर यह अंतरिम आदेश दिया है। याचिका में उन्होंने महाराष्ट्र के नागपुर और नासिक में अपने खिलाफ दर्ज दो मुकदमों को रद्द करने की मांग की है। मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई और न्यायमूर्ति एन वी अंजारिया की पीठ ने याचिकाकर्ता कुमार की गिरफ्तारी पर रोक लगाने के साथ ही, उनके खिलाफ किसी भी तरह की दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही पीठ ने मामले में महाराष्ट्र सरकार, राज्य के पुलिस महानिदेशक और शिका...