समस्तीपुर, अक्टूबर 11 -- विभूतिपुर। समस्तीपुर जिले से दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके एक बड़े बिल्डर को कोलकाता पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया है। उस पर घर दिलाने के नाम पर कई लोगों को ठगने का आरोप है। गिरफ्तार किया गया बिल्डर इस बार भी विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है। बताया जाता है कि बिल्डर को कोलकाता के विधाननगर थाने की खुफिया शाखा ने गुरुवार की रात गिरफ्तार किया है। समस्तीपुर पुलिस भी गिरफ्तारी की सूचना होने की बात कह रही है, लेकिन मामला दूसरे राज्य का होने का हवाला देकर आधिकारिक तौर पर कुछ कहने से बच रही है। उधर, बिहार एसटीएफ सूत्रों के अनुसार पश्चिम बंगाल पुलिस ने बिल्डर के संबंध में जानकारी मांगी है।जिले की दो सीटों से विभिन्न दलों के टिकट पर किस्मत आजमा चुके यह बिल्डर इस बार भी विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी क...