पटना, जुलाई 26 -- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में लाने और चुनाव लड़ाने की मांग तेज हो गयी है। पटना में जदयू कार्यालय के बाहर पोस्टर लगा कर यह मांग की गयी है। जदयू कार्यकर्ताओं की ओर से पोस्टर लगाए गए हैं जिनमें निशांत कुमार को चुनाव लड़ाने की मांग की गई है। पहले भी निशांत कुमार को राजनीति में लाने की मांग हो चुकी है। हालांकि नीतीश कुमार या निशांत इस मुद्दे पर कुछ भी नहीं बोलते हैं। जन्मदिन पर उपेंद्र कुशवाहा ने भी सीएम को ऐसा ही संकेत दिया था। पटना में शनिवार को सड़क किनारे बड़े बड़े पोस्टर देखे गए। जदयू कार्यकर्ताओं की ओर से इन्हें लगाया गया है। पोस्टर में लिखा है- कार्यकर्ताओं की मांग, चुनाव लड़ें निशांत। पोस्टर में नीतीश कुमार और निशांत कुमार दोनों की तस्वीरें लगी हैं। जदयू कार्यकर्ता स...