हाजीपुर, मई 30 -- हाजीपुर । निज संवाददाता केंद्रीय मंत्री सह लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक बयान में कहा कि मेरी पार्टी को ऐसा लगता है कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए तो हम जरूर चुनाव लड़ेंगे। हमारी पार्टी इस वक्त इस महत्वपूर्ण विषय पर मंथन करने के साथ सर्वे भी कर रही है। पार्टी के लोग पता लगा रहे हैं कि मेरे चुनाव लड़ने से मेरी पार्टी, मेरे प्रत्याशियों को ज्यादा लाभ होगा या गठबंधन को ज्यादा लाभ होगा। हमारा लक्ष्य है कि लोकसभा की तरह इस बार का स्ट्राइक रेट बेहतर होना चाहिए। कई बार देखा गया है कि पार्टी का कोई बड़े नेता जब खुद कर चुनाव लड़ते हैं, तो उसमें पार्टी के स्ट्राइक रेट को बेहतर करने में मदद मिलती है। केंद्रीय मंत्री चिराग ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीय दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर बातचीत का दौर जारी ...