आगरा, सितम्बर 6 -- आजाद अधिकार सेना ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर एकत्र होकर गाली गलौज करने वाले नेताओं के चुनाव लड़ने पर रोक लगाए जाने के संबंध में राष्ट्रपति के नाम प्रत्यावेदन सौंपा। कहा गया कि पिछले कुछ सालों में नेताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से गाली देने के कई उदाहरण आए हैं। इस दौरान प्रदेश सचिव अमित कुमार चाहर, जिलाध्यक्ष अंजनी कुमार सक्सेना, जोनल प्रभारी विनोद कुमार, जिलाध्यक्ष विपिन शाक्य, जिला सचिव केपी सिंह तोमर, जिला कोषाध्यक्ष निरोत्तम सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...