पटना, जुलाई 20 -- सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार ने अपने 44वें जन्मदिन पर अपनी मां मंजू सिन्हा को याद किया। महावीर मंदिर में पूजा के बाद बताया कि उनकी मां जब जिंदा थीं तो जन्मदिन कैसे मनाती थीं। मां को याद कर निशांत भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि पिताजी ने अच्छा काम किया है, उन्हें फिर से सीएम बनाइए। खुद चुनाव लड़ने के सवाल को निशांत हमेशा की तरह टाल गए। निशांत कुमार जन्मदिन पर पटना के महावीर मंदिर गए। परिवार के सदस्यों के साथ रुद्राभिषेक में भाग लिया और पिता नीतीश कुमार समेत परिवार के सभी सदस्यों का आशीर्वाद लिया। पूजा के बाद निशांत ने मीडियाकर्मियों से खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि मां जब जिंदा थीं तो जन्मदिन पर पूजा करवाती थीं और दरिद्रनारायण भोज करती थी। अब वे हमारे बीच में नहीं हैं तो पिताजी सब का करते हैं। इस साल भी पूर्व की तरह पूजा...