पटना, जून 7 -- केंद्रीय मंत्री एवं हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट शेयरिंग पर बड़ा बयान दिया है। बिहार के पूर्व सीएम मांझी ने शनिवार को कहा कि हम लोग सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। क्योंकि हमें लड़ना भी है और लड़ाना भी है, एनडीए को जिताना है। सीट बंटवारे के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनडीए में इस पर कोई विवाद नहीं है। जुलाई-अगस्त तक सीट शेयरिंग फॉर्मूला तय हो जाएगा। जीतनराम मांझी ने शनिवार को पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में कहा कि एनडीए में अभी सीट शेयरिंग पर कोई बात नहीं हुआ है। जुलाई महीने में इस पर बात होगी, अगस्त तक सीटों का निपटारा कर दिया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि सभी घटक दलों को लड़ने लायक सीटें मिलेंगी। सभी सीटों पर हमारी तैयारी है, नर...