पटना, अगस्त 17 -- देश में चल रहे गो रक्षा अभियान के तहत रविवार को दारोगा राय स्मारक भवन में राज्य के गौ प्रेमियों की बैठक हुई। बैठक के बाद शंकराचार्य के विशेष प्रतिनिधि देवेन्द्र पांडेय ने पत्रकारों से कहा कि गौ माता के संरक्षण-संवर्द्धन के साथ ही उन्हें राष्ट्रमाता की प्रतिष्ठा दिलाने के लिए सतत संघर्ष हो रहा है। उन्होंने सभी राजनीतिक पार्टियों से अनेकों बार संवाद स्थापित करने का प्रयास किया गया है। गौ हत्या को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि शंकराचार्य द्वारा चुनाव मैदान में गौ प्रत्याशी उतारने का निर्णय लिया गया है। हम विधान सभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेंगे और गौ भक्तों से ही वोट की मांग करेगे। देशभर के सभी संसदीय क्षेत्रों में अर्थात 543 गौ सांसद और 4123 गौ विधायक बनाने का लक्ष्य है। कार्यक्रम में बाबूलाल जांगिड, पं...