बक्सर, अक्टूबर 31 -- सत्ता संग्राम ------ किस्मत साक्षर से लेकर पीएचईडी की डिग्री तक आजमा रहे है भाग्य 60 वर्ष आयु पार वाले दो प्रत्याशी पूरे जोश के साथ मैदान में 02 महिला सहित 16 उम्मीदवार है चुनावी रणभूमि मैदान में बक्सर, हमारे संवाददाता। डुमरांव विधानसभा हमेशा चर्चा में रहा है। इसी सीट से जीत कर सरदार हरिहर सिंह मुख्यमंत्री पद पर पहुंचे थे। वहीं इस चुनाव में कुल 16 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने के लिए उतरे है। इनमें से तीन ऐसे प्रत्याशी है जो राजनीति में आने से पहले सरकारी नौकरी किया करते थे। वहां से छोड़कर जनसभा में उतरे है। वहीं साक्षर से लेकर पीएचईडी तक डिग्री वाले अपना भाग्य आजमा रहे है। दो प्रत्याशियों की आयु 60 पार कर चुकी है। वह पूरे जोश के साथ जनता के बीच वोट मांगने के लिए जा रहे है। जेडीयू के प्रत्याशी राहुल सिंह ने यूपीएससी से ...