औरंगाबाद, अक्टूबर 22 -- विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को औरंगाबाद कलेक्ट्रेट के सभा कक्ष में एक बैठक आयोजित की गई। पुलिस प्रेक्षक, सभी विधानसभा क्षेत्रों के सामान्य प्रेक्षक, जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री, डीडीसी अनन्या सिंह एवं एसपी अम्बरीष राहुल द्वारा मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ स्थाई समिति की बैठक आयोजित की गई। प्रेक्षक ने सभी राजनीतिक दलों का स्वागत एवं परिचय प्राप्त किया। निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता बनाए रखने, आदर्श आचार संहिता के अनुपालन तथा मतदान के दिन शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। राजनीतिक दलों से अपील की गई कि वे निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सभी नियमों और निर्देशों का पूर्णतः पालन करें, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया निर्बाध और निष्पक्ष रूप से संपन्न ...