भभुआ, अक्टूबर 10 -- भभुआ। कैमूर में इस बार होनेवाले विधानसभा चुनाव में 3009 मतदाता मतदान कर सकेंगे। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 1061, मोहनियां में 712, भभुआ में 802 और चैनपुर विधानसभा क्षेत्र में 434 नौकरी करने वाले मतदाता अपने मताधिकारी का प्रयोग कर सकते हैं। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तिथि तय की जाएगी। बताया गया है कि वह निर्धारित आम मतदान से पहले वोट कर सकेंगे। सबसे अधिक चैनपुर में हैं मतदाता भभुआ। कैमूर जिले के सभी चार विधानसभा क्षेत्रों में सबसे ज्यादा मतदाता चैनपुर में हैं। बताया गया है कि चैनपुर में 328482 मतदाता हैं। जबकि रामगढ़ में 286343, मोहनियां में 277360 और भभुआ विधानसभा क्षेत्र में 280057 मतदाता हैं। यह मतदाता विधानसभा चुनाव के दौरान अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे। मतदान प्रकिया शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर ज...